Saptahik Rashifal 15 To 21 June : जून के नए सप्ताह में आपकी आमदनी कैसी रहेगी, आर्थिक और पारिवारिक जीवन कैसे रहेगा तो पढ़ें साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन राशि (Weekly Horoscope)
पॉजीटिवः तुला राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह करियर, कारोबार, परीक्षा-प्रतियोगिता और प्रेम-व्यवहार आदि के मोर्चे पर अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी बहुप्रतीक्षित मनोकामनाएं पूरी होती हुई नजर आएंगी। बेरोजगार लोगों को मनचाहा रोजगार हासिल हो सकता है तो वहीं पहले से कार्यरत नौकरीपेशा लोगों के पद और अधिकार में बढ़ोतरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी।
सप्ताह के मध्य में अचानक से आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए मिल सकती है। कारोबार की दृष्टि से भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में बिक्री में सुधार होगा, लाभ का प्रतिशत बढ़ने से आपको हर्ष का अनुभव होगा।
बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। यदि आपने कारोबार या किसी कार्य के लिए पूर्व में ऋण लिया है तो इस सप्ताह आप उसे चुकता करने में कामयाब हो जाएंगे। कुल मिलाकर वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है।
निगेटिवः सप्ताह की शुरुआत कुछ खराब हो सकती है। कुछ नजदीकी लोग आपके ऊपर दबाव बना सकते हैं। प्रेम संबंध उजागर होने की आशंका रहेगी। सूर्य का गोचर आपको आत्मविश्वास में कमी महसूस कराएगा। किसी की बुराई या चुगली न करें। अनावश्यक कार्यों में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं। कुसंगति और नशे इत्यादि से दूर रहें। सोमवार और मंगलवार को कारोबार में मंदी देखने को मिल सकती है।
फैमिली लाइफः रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी आपको अनुकूलता बनी रहेगी। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ पैदा हुई गलतफहमी दूर होगी। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
सेहतः मौसमी बीमारियों को लेकर सावधान रहें।
उपाय: दुर्गासप्तशती का पाठ करें।
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
पॉजीटिवः वृश्चिक राशि के लिए भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। आपको इस सप्ताह आपको व्यवसाय में उम्मीद से अधिक लाभ होगा। बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामयाब होंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी। पूर्व में किए गए निवेश का लाभ प्राप्त होगा। करियर-कारोबार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे।
सप्ताह के पूर्वार्ध में सुख-सुविधा से जुड़े साधनों पर आप बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। नौकरीपेशा लोग इस सप्ताह अपने टारगेट को समय से पूर्व ही पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी।
सीनियर और जूनियर दोनों से सहयोग प्राप्त होता रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह इस राह में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगीं। शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन पहले से कहीं ज्यादा बेहतर रहने वाला है।
निगेटिवः पुरुष जातकों को महिला जातकों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए। सहकर्मियों की छोटी-छोटी गलतियों को तूल न दें। संतान के भविष्य की चिंता रहेगी। गुप्त शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय रहेंगे। पुराने विवादों का निपटारा करने का प्रयास करें। साझेदारी के कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें। आपको मेहनत से घबराना नहीं चाहिए। मंगलवार और बुधवार के दिन शुभ सिद्ध नहीं होंगे।
फैमिली लाइफः रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। परिवार के किसी प्रिय व्यक्ति की सफलता से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध को विवाह संबंध में बदलने का प्रयास सफल हो सकता है। जीवनसाथी के सहयोग और सूझबूझ से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सेहतः पीठ के दर्द उभर सकते हैं।
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः लाल
पॉजीटिवः धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन के नए सबक सिखाने वाला साबित हो सकता है। इस सप्ताह जीवन में घटने वाली घटनाएं आपको अपने और पराए का फर्क बता देंगी।
नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी।
निगेटिवः किसी कार्य विशेष को पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति विशेष से आशा लगाना अंतत: आपके दु:ख और निराशा का बड़ा कारण बन सकता है।
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह बहुत कुछ करने की बजाय हाथ में आए हुए कार्य को बेहतर तरीके से समय पर करने का प्रयास करना चाहिए, वर्ना आधी छोड़ सारी को धावै। सारी मिलै न आधी पावै वाली कहावत सच साबित हो जाएगी। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा तंगी भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कुछेक कार्यों को पूरा करने के लिए धन उधार लेने की नौबत भी आ सकती है।
फैमिली लाइफः प्रेम संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहें और लव पार्टनर की फीलिंग्स की इज्जत करें।
सेहतः आपकी खराब सेहत भी आपकी चिंता और परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी की सेहत की चिंता सताएगी।
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
लकी नंबरः 9,12
लकी कलरः पीला
पॉजीटिवः मकर राशि के जातकों के दरवाजे पर इस सप्ताह किस्मत दरवाजे खटखटाती हुई नजर आएगी।
सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपको संतोष का अनुभव होगा। कार्यक्षेत्र में स्टॉफ से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति होगी। टीम वर्क के जरिए आप बड़े से बड़े टारगेट को आसानी से पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे।
कारोबार की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बिक्री और लाभ बढ़ेगा। व्यवसाय में विस्तार की योजना फलीभूत होती नजर आएगी। विदेश में करियर या कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता मिलेगी। परिवार को कुछ विशेष समय देने का प्रयास करेंगे। कारोबार में बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं। आपका मनोबल अच्छा रहेगा। व्यवहारिक होकर निर्णय लेना आपके हित में होगा। सरकार से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह बेहद शुभ सिद्ध होगा।
परिजनों के लिए आप उपहार खरीद सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके ज्ञान और प्रतिभा की प्रशंसा होगी। दांपत्य संबंध मधुर बने रहेंगे। बच्चों के कार्यों में उनकी सहायता करें। सोमवार और गुरुवार विशेष रूप से शुभ रहेगा।
निगेटिवः इस सप्ताह आपको हाथ आए अवसर को जाने नहीं देना है वर्ना आपको भविष्य में इसके लिए बड़ा पछतावा करना पड़ सकता है। आपको प्रेमी के साथ डेट पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि गलतफहमी होने की आशंका है। प्रेमी जन पर अधिक भरोसा करने से बचें।
सप्ताह मध्य में कोर्ट-कचहरी के मामले उलझ सकते हैं। अधिक उधार और दान की प्रवृत्ति आपके बजट को नुकसान पहुंचा सकती है। किशोर होते बच्चों की पढ़ाई और करियर की चिंता रहेगी।
ये भी पढ़ेंः राम नाम के जाप से मिटते हैं दुख: संत रामभद्राचार्य
फैमिली लाइफः इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के बीच चली आ रही अनबन दूर होने की संभावना है। सप्ताह के पूर्वार्ध में परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान घर में हर्ष का माहौल बना रहेगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको परिवार के साथ पिकनिक-पार्टी करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आपका अधिकांश समय अपने लव पार्टनर अथवा लाइफ पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करते बीतेगा। जीवनसाथी के साथ पारस्परिक प्रेम बढ़ेगा।
सेहतः रविवार को बदलते मौसम के कारण सर्द-बुखार हो सकती है। गले में इंफेक्शन की समस्या की उपेक्षा न करें। जोड़ों के दर्द में राहत मिलेगी।
उपाय: रुद्राष्टकं का पाठ करें।
लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः आसमानी
पॉजीटिवः कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कागज संबंधी कार्य और धन का लेनदेन बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी काम में शार्टकट लेने अथवा उसे किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए।
कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी या वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई तकरार आपके तनाव का बड़ा कारण बनेगी, जिसका असर न सिर्फ आपके कार्य पर बल्कि निजी जीवन में भी देखने को मिलेगा। कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र की परेशानियों को घर लेकर जाने और घर की समस्याओं को कार्यक्षेत्र में ले जाने से बचना चाहिए वर्ना आप दोनों ही जगह सुख और सफलता से वंचित रह सकते हैं।
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने धन और समय दोनों का प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता रहेगी वर्ना सप्ताह के अंत तक आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में विवाह या किसी अन्य मांगलिक उत्सव की योजना बनेगी। परिजनों की आवश्यकताओं का ध्यान रखें। व्यापार में नए सौदे मिल सकते हैं। महत्वपूर्ण बैठकों में सम्मिलित होंगे। बेरोजगार जातकों को नौकरी मिल सकती है।
आप विविध व्यंजनों का आनंद उठाएंगे। घर में कुछ नवीनीकरण की योजना बना सकते हैं। फाइनेंस से जुड़े कुछ आवश्यक निर्णय लेने होंगे। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोई नयी उपलब्धि आपको मिल सकती है। वैवाहिक संबंधों में निकटता बढ़ेगी।
निगेटिवः सप्ताह के पूर्वार्ध में नौकरीपेशा लोगों का अपने उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर टकराव हो सकता है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी। पुराना कर्ज चुकाने का दबाव झेलना पड़ सकता है।
रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में धन या नकदी की समस्या हो सकती है। प्रबंधन क्षेत्र से जुड़े लोगों को ध्यान देना होगा। अपनी खामियों पर नियंत्रण प्राप्त करने की कोशिश करें। मंगलवार और शुक्रवार का दिन सुखद नहीं रहेगा।
फैमिली लाइफः इस सप्ताह छोटे भाई अथवा बहन से जुड़ी कोई चिंता आपको सता सकती है। प्रेम संबंध में आई दरार को दूर करने के लिए किसी तीसरे व्यक्ति को मध्यस्थ बनाने की बजाय खुद संवाद करें। ननिहाल पक्ष में कुछ समस्या रहेगी।
सेहतः परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें।
लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः आसमानी
पॉजीटिवः मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह उतावलेपन से बचना होगा। किसी भी कार्य को समय पर सही तरीके से करने पर ही आपको उसमें मनचाही सफलता मिल पाएगी। इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार और निजी जीवन से जुड़े कुछेक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।
सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में अचानक से अनचाहे बदलाव हो जाने के कारण आपका मन खिन्न रह सकता है। इस दौरान आपके सिर पर अचानक से काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ राहत भरा रहेगा। इस दौरान आपका कोई प्रिय मित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति बड़ा मददगार साबित होगा। सूर्य के गोचर परिवर्तन के कारण कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। आपके बढ़ रहे खर्चों में अचानक कमी आएगी। मंगलवार को रूका हुआ धन प्राप्त होगा। बड़ी मंहगी शॉपिंग कर सकते हैं। परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। युगल जोड़े फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। प्रणय संबंधों के दिन समय बहुत ही अच्छा है।
मेहनत के दम पर स्वयं को सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। कला और तकनीक से जुड़े जातकों के लिए सप्ताह विशेष शुभ रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ सिद्ध होगा। जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों को समस्या होगी। ऐसा भी हो सकता है की आपके कार्य का श्रेय किसी और को मिल जाए।
निगेटिवः इस सप्ताह कारोबार में नुकसान तो नहीं लेकिन उसमें कुछेक बाधाएं आ सकती हैं, जिसे दूर करने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह क्रोध और गलत व्यवहार करने से बचते हुए धैर्य के साथ समस्याओं का हल खोजने की आवश्यकता बनी रहेगी। नए लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें।
फैमिली लाइफः लव पार्टनर के व्यवहार में आए अचानक बदलाव से आपको निराशा हो सकती है। किसी प्रिय मित्र से मनमुटाव हो सकता है। लोग आपकी भावनाओं का उपहास उड़ा सकते हैं। मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। प्रेमी जन के व्यवहार से कुछ चिड़चिड़े हो सकते हैं हालांकि प्रेम भी फिर भी बना रहेगा।
सेहतः सप्ताह के मध्य भाग में कुछ स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना करेंगे। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की सेहत चिंता का विषय बनी रहेगी।
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें।
लकी नबंरः 9,12
लकी कलरः पीला
Updated on:
14 Jun 2025 02:13 pm
Published on:
14 Jun 2025 01:55 pm