Kal Ka Rashifal 11 June 2025: कल का राशिफल 11 जून को प्रस्तुत कर रहे हैं उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास, इसमें जानिए किन राशि के लोगों को बुधवार को संभलकर रहना चाहिए।
पॉजीटिवः आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कहीं बाहर यात्रा पर जाने का योग बन रहा है। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो बिजनेस संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों से एक बार सलाह जरूर ले लें। दूसरों पर आपके काम और व्यवहार का पॉजिटिव असर पड़ेगा। पैसों से जुड़ा कोई पुराना लेन-देन आज फायदेमंद साबित हो सकता है।
निगेटिवः छात्रों की पढ़ाई के लिए समय अच्छा रहेगा, लेकिन आलस्य में समय गंवाना उचित नहीं है। कोई आप के निजी जीवन में विघ्न उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है, सतर्क रहें। अपने कार्य को पूरा करने के लिए दूसरों से अपेक्षा न करें।
फैमिली लाइफः परिवार के किसी सदस्य के साथ मंदिर में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से बुधवार 11 जून 2025 को आपको काम में अच्छा परिणाम मिलेगा। इससे मन प्रसन्न होगा। जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।
स्वास्थ्यः अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। शारीरिक कष्ट संभव है।
उपायः गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपको हर काम में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः ग्रे रंग
बेस्ट टाइमः सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे
सेलिब्रेटीः कंगना रनौत
पॉजीटिवः आज का दिन शानदार रहने वाला है, जो लोग जॉब कर रहे हैं, आज उन्हें अपने अच्छे काम के लिए इन्क्रीमेंट मिल सकता है। वहीं जो लोग काफी दिनों से जॉब की तलाश में हैं, ऐसे संकेत हैं। उनकी तलाश आज पूरी होगी। भवन भूमि के मामलों में शत्रु सक्रिय रहेंगे। यात्रा में सावधानी रखें वर्ना नुकसान संभव है। कारोबार में बाधा दूर होकर धन प्राप्ति सुगम होगी। भाइयो से विवाद न करें।
निगेटिवः आज आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा। आज का दिन आपको अपनी अंतरात्मा की आवाज और अंतर्ज्ञान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानना होगा।
फैमिली लाइफः आपका उत्साह बना रहने के साथ-साथ मन में नई चीजों को जानने के लिए उत्सुकता भी रहेगी। आपके भाई-बहन काम में आपकी पूरी मदद करेंगे, रिश्तों में मधुरता का भाव रहेगा।
सेहतः आज आप अपनी जीवनशैली से गंदे और अस्वस्थ विकारों को निकाल फेंकें। धूम्रपान करते हैं तो छोड़ें।
उपायः माता दुर्गा की पूजा करें, दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः नारंगी
बेस्ट टाइमः शाम 4 से 6 बजे तक।
सेलिब्रेटीः अनुष्का शर्मा
पॉजीटिवः आज आपका दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा। आप बिजनेस में नई चुनौतियों से निपटेंगे। काफी दिनों से कोई रूका काम आज पूरा हो जाएगा। आपको ऑफिस में काम कर रहे लोगों से किसी प्रोजेक्ट को लेकर सलाह मिल सकती है, लेकिन आपको अपनी समझ से फैसले लेने की जरूरत है। आपको अपने काम में निरंतरता बनाए रखनी चाहिए। इससे लोग आपके साथ जुड़े रहेंगे। संपत्ति के बड़े सौदे अभी टालें। अचानक धनार्जन होगा।
निगेटिवः काम के बोझ से तनाव होगा। इसके लिए परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना सबसे अच्छा विकल्प है।
फैमिली लाइफः निजी जीवन में भागदौड़ अधिक होगी। परिवार से भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। संतान की चिंता और तनाव सताएंगे। व्यावसायिक शत्रु परास्त होंगे।
सेहतः आज आप अपना मन और ध्यान योग में केंद्रित करेंगे, ताकि आप बढ़ते वजन पर रोक लगा सकें। आज लोग आपकी त्वचा की तारीफ करेंगे।
उपायः गणेशजी की पूजा करें।
लकी नंबरः 3,6
लकी कलरः सफेद
बेस्ट टाइमः सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
सेलिब्रेटीः सोनाक्षी सिन्हा
पॉजीटिवः आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। दिन की शुरुवात भक्ति भाव से शुरू होगी। आपको हर काम में सावधान रहने की जरूरत है। कुछ आदतों में सुधार लाने से आपका दिन बेहतर हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अनाज तिलहन में निवेश से लाभ होगा।
निगेटिवः किसी दूसरे व्यक्ति की वजह से आपके काम में जरूरत से ज्यादा समय लग सकता है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान रखना चाहिए, अपने खर्चों पर कंट्रोल करें ।
फैमिली लाइफः घर-परिवार में किसी आयोजन की रूपरेखा बनेगी। जीवनसाथी के साथ आपको प्यार से बात करनी चाहिए। इससे रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आज आप शाम के समय बच्चों को कहीं घुमाने भी ले जा सकते हैं।
सेहतः आज सेहत को लेकर कुछ खास परेशानी नहीं होगी। लेकिन बिना किसी कारण व्यायाम करना ना छोड़ें। क्योंकि घटाया हुआ वजन फिर से बढ़ सकता है।
उपायः श्री गणेश की आरती करें, दिन अच्छा गुजरेगा।
लकी नंबरः 4
लकी कलरः सफेद
बेस्ट टाइमः दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक
सेलिब्रेटीः रणबीर सिंह
पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। आप काम के सिलसिले में किसी दूसरे शहर की यात्रा कर सकते हैं। आपकी आय में वृद्धि होने की उम्मीद नजर आ रही है। मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा।
निगेटिवः कोई व्यक्ति आपके विचारों को दबाने की कोशिश कर सकता है। अपनी पर्सनल बातें भूलकर भी दूसरों से शेयर नहीं करना है। किसी अपने की गलती से प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है। आपसी विवाद आदि से क्लेश संभव है। दूसरों के झंझटों में न पड़ें।
फैमिली लाइफः दांपत्य जीवन को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको एक कदम आगे आना होगा। इस राशि की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है।
सेहतः शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी, कई कार्य प्रभावित होंगे।
उपायः किसी छोटी बच्ची के पैर छूकर उसका आशीर्वाद लें, आपके साथ सब बेहतर होगा।
लकी नंबरः 5
लकी कलरः वाइन रेड
बेस्ट टाइमः शाम 5 बजे से 7 बजे तक
सेलिब्रिटीः सैफ अली खान
ये भी पढ़ेंः
पॉजीटिवः आज का दिन आपका दिन लाभदायक रहेगा। आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं, आपको कहीं से अचानक धनलाभ हो सकता है। आप सारे काम बखूबी पूरा करेंगे। कुछ जरूरी लोगों से आज आपकी मुलाकात हो सकती है। ऑफिस मीटिंग के दौरान आप अपनी बात अच्छे से रख पाएंगे। सब लोग आपकी प्रजेंटेशन से खुश होंगे। मकान बदलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक मामले यथावत रहेंगे।
निगेटिवः व्यवसाय में मंदी रहेगी। आज आपकी पूरी मेहनत के बावजूद आपकी कुछ कमियों पर अधिकारियों की नजर पड़ जाएगी। उच्चाधिकारियों की नजर में आने के लिए जल्दबाजी ना करें वर्ना पछताना पड़ सकता है।
फैमिली लाइफः आपको अपनी संतान से पूरी मदद मिलेगी। आज आप किसी पारिवारिक काम के लिए दोस्तों से मदद ले सकते हैं, जो लोग मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी अच्छी ब्रांड के लिये काम करने का मौका मिल सकता है। पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहेंगे। बीती बातों को भूल कर नई शुरुआत करें।
सेहतः आज आपकी ऊर्जा का स्तर उच्च रहेगा। अगर आपके शहर मे आज लंबी दौड़ है तो अवश्य भाग लें।
उपायः विष्णु भगवान के मंत्र का 5 बार जप करें, आपकी मीटिंग सफल रहेगी।
लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः गुलाबी
बेस्ट टाइमःदोपहर 3.45 बजे से 5.45 बजे तक
सेलिब्रिटीः अक्षय कुमार
पॉजीटिवः आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। व्यावसायिक कार्यों में प्रगति होना तय है। आप घर में किसी प्रकार के सुधार करा सकते हैं। कारोबार में नई तकनीक का प्रयोग सफल और लाभकारी रहेगा। जरूरी कार्य समय पर पूरे होंगे। नए वस्त्राभूषण की प्राप्ति आज हो सकती है।
निगेटिवः घर के लिए कुछ जरूरी चीजें भी खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जो भी करें, अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर करें। ऑफिस में सीनियर के साथ इधर-उधर की बातें करने से आपको बचना चाहिए।
फैमिली लाइफः कोई दूर का रिश्तेदार घर पर आ सकता है। घरवाले उनके सामने आपके काम की तारीफ कर सकते हैं।
सेहतः खान-पान पर ध्यान दें, जरूरत से ज्यादा शारीरिक गतिविधि भी न करें। इस दिन आप जिम से अवकश ले सकते हैं।
उपायः दुर्गा चालीसा या कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें।
लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः पीला
बेस्ट टाइमः शाम 4.25 बजे से दोपहर 6.45 बजे तक
सेलिब्रिटीः रणबीर कपूर
पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए बेहतर है। आप जीवन में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे। साथ काम करने वाले लोगों से भी इस बारे में बात करेंगे। आज सब लोग आपके लिए बहुत मददगार रहेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
निगेटिवः अपनी निजी जिंदगी में दूसरों को दाखिल न करें, मुसीबत आ जाएगी। पारिवारिक मतभेदों के कारण आज विवाद संभव है। परिवार में आपकी अहमियत कम होगी और आप की भावनाओं को नजरअंदाज किया जाएगा।
फैमिली लाइफः किसी खाने की चीज के प्रति आपकी रूचि अधिक बढ़ सकती है। माता-पिता आपके काम में हाथ बंटाने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे।
सेहतः आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप शारीरिक और मानसिक तौर पर भी ताकतवर रहेंगे।
उपायः मंदिर में मिश्री का दान करें, आपको सब लोगों का साथ मिलेगा।
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः पर्ल ग्रे
बेस्ट टाइमः दोपहर 3 बजे तक
सेलिब्रिटीः शाहरूख खान
पॉजीटिवः बुधवार का दिन आपको फायदा दिलाने वाला रहेगा। व्यापारी वर्ग का रूका हुआ काम आज तेजी के साथ आगे बढ़ने से, आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। वकीलों को आज किसी महत्वपूर्ण केस में सफलता मिलेगी। भूमि भवन के क्रय विक्रय की रूपरेखा बनेगी। जमीन के किसी पुराने लेनदेन से आज आपको फायदा मिल सकता है। नए संपर्कों का आज लाभ मिल सकता है। निवेश का सही समय है।
निगेटिवः जिन छात्रों को करियर संबंधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, उन्हें आज बड़े भाई या बड़ी बहन से मदद मिलेगी।
फैमिली लाइफः पार्टनर के साथ कोई नई मूवी देखने जा सकते हैं। जीवन-साथी के साथ समय व्यतीत होगा, जो आनंदमय रहेगा।
सेहतः माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
उपायः भगवान शिव को जल अर्पित करें, पढ़ाई में मन लगेगा।
लकी नंबरः 9,12
लकी कलरः सफेद रंग
बेस्ट टाइमः सुबह 10.15 बजे से 11.15 बजे तक
सेलिब्रिटीः अर्जुन रामपाल
पॉजीटिवः आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप कोई ऑनलाइन काम शुरू करने का मन बनाएंगे, जिसमे परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आपकी रूचि आध्यात्म की ओर रहेगी, साथ ही कोई अध्यात्म की बुक पढ़ेंगे। किसी सगे-संबंधी से चल रहा मनमुटाव आज समाप्त हो जाएगा। सोशल वेबसाइट पर नए-नए लोगों से दोस्ती होगी। बेहतर होगा किसी बड़े की सलाह लेकर काम करें।
निगेटिवः अपनों को दूर होता देख मन उदास रहेगा। किसी भी कार्य को समझ कर करें, वो आपकी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि आजीविका भी है।
फैमिली लाइफः पैसों के मामले में आपको अपने जीवनसाथी की जरूरत पड़ सकती है। भाई बहनों से विवाद हो सकता हे। मित्रों का साथ मिलेगा। धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं।
सेहतः आज आपकी सेहत अच्छी रह सकती है। आप किसी पुरानी बीमारी के कारण पिछड़ सकते हैं।
उपायः श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः सफेद रंग
बेस्ट टाइमः सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक
सेलिब्रिटीः सलमान खान
पॉजीटिवः आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका व्यक्तित्व खुशबू की तरह चारों तरफ महकेगा। आपको कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है। छात्र आज किसी काम को पूरा करने के लिए अपने पिता की मदद लेंगे, जिससे उनका काम अच्छे से पूरा होगा। निराशा की समाप्ति होगी पर अभी समय है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। कारोबार में नई तकनीक का लाभ मिलेगा।
निगेटिवः आपसी संबंधों के कारण समझौता करना होगा। कानूनी मामलों में उलझ सकते हैं।
फैमिली लाइफः परिवार में किसी जरूरी काम के पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा। जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, आज उनके घर पर कोई रिश्ता लेकर आ सकता है। किसी बुजुर्ग महिला को भोजन कराएं, मन अच्छा रहेगा।
सेहतः बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह टहलने के बाद एक्सरसाइज जरूर करें, जल्द ही फायदा नजर आएगा।
उपायः भगवान शिव के रूद्र स्वरूप की पूजा करें।
लकी नंबरः 10, 11
लकी कलरः भूर रंग
बेस्ट टाइमः शाम 6.20 बजे से शाम 7.30 बजे तक
सेलिब्रिटीः अभिषेक बच्चन
पॉजीटिवः आज का दिन जीवन में सुनहरे पल लेकर आने वाला वाला है, जो लोग इलेक्ट्रॉनिक के काम से जुड़े हैं, आज उनके काम में अच्छा मुनाफा होगा। इंजीनियरिंग की जॉब कर रहे लोगों को पदोन्नति का अवसर मिलेगा। आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे। कारोबार में विवेक का प्रयोग लाभ का प्रतिशत बढ़ाएगा। धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी।
निगेटिवः अपनी गलती को नजरअंदाज न करें, किसी की निंदा करने से बचें। आप अपने जीवन साथी का ध्यान आकर्षित करने के लिए तरसते हैं। उसके साथ कुछ समय बिताने से आपके रिश्ते में मजबूती आएगी।
फैमिली लाइफः दाम्पत्य जीवन में आपसी विश्वास के सहारे संबंधों में मजबूती आएगी। अपने किसी पुराने मित्र के साथ घूमने का प्रोग्राम कर सकते हैं।
सेहतः अच्छी रहेगी।
उपायः किसी जरूरतमंद को कपड़े दान करें, आपका करियर अच्छा रहेगा।
लकी नंबरः 9,12
लकी कलरः नीला रंग
बेस्ट टाइमः शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक
सेलिब्रेटीः आमिर खान
संबंधित विषय:
Updated on:
10 Jun 2025 09:40 pm
Published on:
10 Jun 2025 09:39 pm