
Masik Rashifal June 2025: मासिक राशिफल जून 2025 (Photo Credit: Patrika Design)
June Rashifal 2025: डॉ. अनीष व्यास के अनुसार जून में 4 ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले (Masik Rashifal June 2025) हैं। 6 जून को बुध मिथुन राशि और 22 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे और 7 जून को मंगल सिंह राशि में भ्रमण शुरू करेगा।
जहां मंगल की केतु के साथ युति होगी। वहीं 9 जून को गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में अस्त हो जाएंगे जबकि 11 जून को बुध मिथुन राशि में उदित होंगे। इसके अलावा 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे। वहीं माह के अंत में शुक्र वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इन सबका सभी के जीवन पर असर पड़ेगा, और अगले 30 दिन उतार चढ़ाव भरे रहेंगे। जून राशिफल में आइये जानते हैं नफा और नुकसान
करियर और आर्थिक जीवनःतुला राशि के लोगों के लिए जून महीने का पूर्वार्ध का समय मिश्रित फल देने वाला है। तुला राशि के लोगों को इस माह कोई भी निर्णय जल्दबाजी या फिर भावनाओं में बहकर नहीं लेना चाहिए वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है। जून की शुरुआत में कार्यक्षेत्र पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा, जिसे समय पर पूरा करने के लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ेगा।
तुला राशि के लोगों को इस माह अपने जीवन में आने वाले किसी अवसर को खोने से बचना चाहिए वर्ना बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है। जून महीने के मध्य में एक बार फिर से आपकी गाड़ी पटरी पर आती हुई नजर आएगी।
इस दौरान आपकी सकारात्मक ऊर्जा और क्रिएटिविटी में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कद और पद में वृद्धि से घर में खुशियों का माहौल रहेगा।
जून महीने के उत्तरार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। इस दौरान आपका जुड़ाव प्रभावी लोगों से होगा, व्यवसाय में मनचाही उन्नति और लाभ होगा। आपके सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी। भूमि-भवन का सुख प्राप्त होगा। दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी।
फैमिली लाइफः प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से आपके लिए जून महीने का उत्तरार्ध का समय अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखते हैं तो आपकी बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। इस दौरान आपकी लव लाइफ बेहद शानदार रहने वाली है। लव पार्टनर के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य राशिफलः जून महीने की शुरुआत में आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बनी रहेगी। इस दौरान आपकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है, जिसके चलते आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट बना रह सकता है।
नाम अक्षरः रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
लकी नंबरः 2, 7
उपायः शिव चालीसा का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक राशि के लोगों के लिए जून का महीना मिलाजुला साबित होगा। यदि आप चाहते हैं कि सोचे हुए काम समय से पूरे हों तो आपको इसके लिए अपनी ऊर्जा, समय और धन का प्रबंधन प्रारंभ से ही करके चलना होगा।
माह की शुरुआत में बेवजह की चीजों पर धन खर्च करने से बचें वर्ना माह के अंत में आपके सामने उधार मांगने की नौबत आ सकती है। जून महीने के पहले सप्ताह में आपके सामने न सिर्फ कार्यक्षेत्र से जुड़ी बल्कि घर-परिवार की समस्याएं भी बनी रहेंगी।
इस दौरान घर के किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। जो लोग विदेश में उच्च शिक्षा अथवा अपने करियर-कारोबार आदि के लिए प्रयासरत हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा।
व्यवसाय की दृष्टि से भी यह समय थोड़ा चुनौती लिए रहने वाला है। आपको बाजार में अपनी साख बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। यदि आप किसी नए कारोबार की शुरुआत करने की योजना पर काम कर रहे हैं तो ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य ले लें।
माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयास के शुभ फल मिलेगा। इस दौरान आपको अचानक कहीं से धन प्राप्ति संभव है।
फैमिली लाइफः वृश्चिक मासिक राशिफल जून 2025 के अनुसार इस माह आपको जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं के समाधान खोजने पर मिल सकते हैं। इस दौरान आपको अपने इष्ट-मित्रों, परिवार के सदस्यों और लव पार्टनर की तरफ से विशेष सहयोग की प्राप्त होगी। यदि आपके दांपत्य जीवन में कुछ खटपट चल रही थी तो वह भी सुलह-समझौते से दूर हो जाएगी।
स्वास्थ्य राशिफलः वृश्चिक राशि के जातकों को इस माह वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
नाम अक्षरः तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
लकी नंबरः 1, 8
उपायः मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाएं।
करियर और आर्थिक जीवनः धनु मासिक राशिफल के अनुसार जून 2025 की शुरुआत थोड़ी चुनौती भरी रह सकती है। इस दौरान आपका मन किसी अनजान भय को लेकर चिंतित रह सकता है। इस दौरान आप अपने भविष्य को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित रह सकते हैं।
भले ही यह समय आपके लिए थोड़ा विपरीत रहने वाला है लेकिन यदि आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हैं तो आपको हर समस्या का समाधान मिल जाएगा, क्योंकि जीवन के किसी भी कठिन समय में आपके शुभचिंतक आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
धनु राशि के जातकों को इस माह हाथ आए अवसर को जाने नहीं देना है वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है। किसी भी निर्णय को असमंजस में लेने की बजाय बाद के लिए टाल देना बेहतर रहेगा।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको जून के दूसरे सप्ताह में वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। आप पाएंगे कि आप पर बहुत ज्यादा आर्थिक दबाव बनता जा रहा है। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और माह के उत्तरार्ध में आपका कारोबार एक बार फिर से पटरी पर दौड़ता हुआ नजर आएगा।
नौकरीपेशा लोगों के लिए भी जून महीने का उत्तरार्ध शुभ साबित होगा। इस दौरान आपके उच्च अधिकारी आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। हालांकि इन सभी चीजों के बाद भी आपके मन में किसी न किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा।
फैमिली लाइफः धनु राशि के लोगों को जून 2025 में प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाना चाहिए वर्ना आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। अपने आत्मीय संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए बात-व्यवहार करते समय सावधानी बरतें और लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं।
नाम अक्षरः ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे
लकी नंबरः 9, 12
उपायः गुरुवार के दिन चने की दाल दान करें।
करियर और आर्थिक जीवनः मकर राशिफल जून 2025 के अनुसार मकर राशि के लोगों के लिए जून का महीना लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाली होगी। इस माह कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो आपकी यह कामना इस माह पूरी हो सकती है।
खास बात यह कि इस सौदे में आपको खासा लाभ होगा। करियर-कारोबार की दृष्टि से जून माह की शुरुआत अत्यंत ही शुभ रहने वाली है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। नतीजतन उच्च अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों का कद और पद दोनों बढ़ सकता है।
आर्थिक दृष्टि से जून महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको कारोबार में आपको खासा लाभ होगा। व्यवसाय की बढ़ोतरी की दिशा में किए गए प्रयास सार्थक साबित होंगे। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। इस दौरान आपका पूरा फोकस अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने पर केंद्रित रहेगा।
नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। मकर राशि के जातक शीघ्र लाभ पाने के चक्कर में जोखिम भरा निवेश भी कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों से सलाह अवश्य लेनी चाहिए वर्ना आपके लाभ के प्रतिशत में कमी भी आ सकती है।
फैमिली लाइफः मकर मासिक राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार महीने के दूसरे सप्ताह में संतान संबंधी किसी बड़ी चिंता के दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए शुभ है। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
नाम अक्षरः भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
लकी नंबरः 10, 11
उपायः सुंदरकांड का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ मासिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला रहने वाला है। जून महीने की शुरुआत लंबी या छोटी दूरी की यात्रा से हो सकती है। यात्रा शुभ और लाभप्रद साबित होगी।
यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। माह की शुरुआत में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ऐसे में आपके लंबे समय से अटके काम पूरे हो जाएंगे। इस दौरान आप सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आप अपना कोई पुराना कर्ज चुकाने में भी कामयाब हो जाएंगे।
कुंभ राशि के जो जातक लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हुए थे उन्हें माह की शुरुआत में कहीं से अच्छा ऑफर आ सकता है। इसे हाथ से नहीं जाना देना चाहिए वर्ना ऐसे अवसर को पाने के लिए उन्हें बाद में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। माह के उत्तरार्ध में कारोबार में धन की आवक बनी रहेगी और संचित धन में वृद्धि होगी।
फैमिली लाइफः जून के दूसरे सप्ताह में आपके सामने अचानक से कुछ घरेलू समस्याएं आ सकती हैं, जिनका हल निकालने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपनी वाणी और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखना होगा वर्ना बनती बात भी बिगड़ सकती है।
इस माह आपको किसी से कोई भी ऐसा वादा नहीं करना चाहिए जिसे पूरा करने में आपको बाद में मुश्किलों का सामना करना पड़े। माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। इस दौरान स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमी दूर हो जाएगी और आप अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताएंगे।
स्वास्थ्य राशिफलः छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो सेहत भी सामान्य रहेगी।
नाम अक्षरः गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
लकी नंबरः 10, 11
उपायः शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का चौमुखा दीया जलाएं।
करियर और आर्थिक जीवनः मासिक मीन राशिफल के अनुसार मीन राशि के लोगों के लिए जून का महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपकी स्थिति आमदनी चवन्नी खर्चा रुपैय्या वाली रहने वाली है। इस दौरान आपके सामने अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। हालांकि आप उन खर्चों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने का प्रयास करेंगे, लेकिन फिर भी आर्थिक दिक्कतें बनी रहेंगी।
माह की शुरुआत में आपको अचानक अनमने ढंग से लंबी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान आप अपनी सेहत और सामान का खूब ख्याल रखें वर्ना आपको आर्थिक-मानसिक दोनों तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को माह के दूसरे सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों का कम सहयोग मिल पाएगा।
जून के दूसरे सप्ताह में आप अपने करियर को सही दिशा देने का प्रयास कर सकते हैं। आपकी विभिन्न स्रोतों से आमदनी होगी, जिससे आपकी आर्थिक दिक्कतें बहुत हद तक कम हो जाएगी। पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों के लिए यह समय अत्यंत ही शुभ साबित होगा। उन्हें कारोबार में खासा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय के सिलसिले में कई गई यात्रा लाभप्रद साबित होगी।
फैमिली लाइफः जून के दूसरे सप्ताह में स्वजनों की उपेक्षा के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। प्रेम संबंध में भी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर खटास आ सकती है। मीन राशि के जातकों के लिए जून महीने के मध्य का समय थोड़ा राहत भरा रह सकता है।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से जून महीने का उत्तरार्ध अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान भाई-बहनों का पूरा स्नेह और सपोर्ट मिलेगा। माता पिता का पूरा आशीर्वाद आप पर बरसेगा। लव लाइफ शानदार रहेगी। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे।
नाम अक्षरः दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची
लकी नंबरः 9, 12
उपायः प्रतिदिन पक्षियों को दाना डालें।
Updated on:
29 May 2025 03:43 pm
Published on:
29 May 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
