
शराब कारोबारी गिरफ्तार (photo source- Patrika)
11ः01: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के फोन संबंधी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रम्प, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।''
10ः30 PM: भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज को 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी है। एलिक एथनाज और शिवनारायण चंद्रपॉल की टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज टीम: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन, केवलॉन एंडरसन, एलिक एथानाज़, जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स
10ः45 PM: धौला कुआं BMW दुर्घटना मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर के पति परीक्षित कक्कड़ से पूछताछ की, जब वह जांच में शामिल होने के लिए पुलिस चौकी पहुंचे। परीक्षित ने पुलिस को बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि दुर्घटना कैसे हुई। परीक्षित के अनुसार, गगनप्रीत ने बताया कि वह पीड़िता को अस्पताल ले जा रही है। फिर परीक्षित ने अपने ससुर से कहा कि उन्हें इलाज की ज़रूरत है। परीक्षित खुद टैक्सी लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़े। पुलिस अब घटना क्रम की पुष्टि के लिए बयान और अन्य सबूतों की पुष्टि करेगी
10ः00 PM- पीएम मोदी धार में 2,150 एकड़ में फैले PM मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे।
09ः30 PM: भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए समर्थन व्यक्त किया। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए। इस दौरान डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए समर्थन व्यक्त किया।
09:01 PM: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 16 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रोशन जैकब को हटाकर विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है।
08ः38 PM: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी दी कि मौसम अनुकूल होने पर वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंब से होगी शुरू। श्रद्धालुओं से आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहने की अपील की। - विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
08ः05 PM: अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाडी पलानीस्वामी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे।
07ः45PM: एमएमआरडीए ने बताया कि सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए अगली सूचना तक मुंबई में मोनोरेल सेवाएं 20 सितंबर से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी।
07ः35 PM: नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत। अमेरिका के ब्रेंडन लिंच और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच बातचीत हुई। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के बीच हुई बातचीत सकारात्मक रही।
07ः25 PM: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि कल रात भारी बारिश हुई, जिसका केंद्र देहरादून जिले के सहस्त्रधारा, मसूरी, प्रेम नगर, टिहरी जिले के नरेंद्र नगर, पिथौरागढ, नैनीताल और पौड़ी के कुछ हिस्से रहे। सहस्त्रधारा में 264 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। कई घर और दुकानें नष्ट हो गई हैं। 10 से ज्यादा जगहों पर सड़कें टूटी। एक बेली ब्रिज बहा, कई जगहों पर पूरी सड़क ही बह गयी है। 900 से अधिक लोगों को बचाया है और वे सभी सुरक्षित। करीब 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 13 देहरादून के हैं। उफनती नदी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई और उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई है। कुछ गायब हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है आज के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और सावधानियां बरती जा रही हैं…"
07ः14 PM: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. सीएस तोमर का कहना है, ''कल देहरादून, चमोली समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। अगले 24 घंटों में नैनीताल, देहरादून, चमोली, चंपाव में भारी बारिश का अनुमान है। ''
07ः08 PM: मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा ने अपनी गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में मंगलवार को फेरबदल किया। एनपीपी के टिमोथी डी शिरा, भाजपा के सनबोर शुल्लई, यूडीपी के एम. लिंगदोह समेत 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें-
06ः 30 PM: पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने एक विदेश चैनल से बातचीत में मंगलवार को कहा, भारत ने मध्यस्थता की बात नहीं मानी। भारत ने तीसरे देश की मध्यस्थता ठुकराई। अमेरिका से मध्यस्थता का प्रस्ताव था। मध्यस्थता पर भारत सहमत नहीं था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने यह भी कहा कि भारत बातचीत के लिए तैयार नहीं है। भारत से संवाद चाहता है पाकिस्तान। भारत जवाब नहीं दे रहा। अमेरिका ने कहा, भारत का रुख साफ। भारत इसे द्विपक्षीय मुद्दा मानता है। - संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
06ः23 PM: मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। नए दाम 22 सितंबर से लागू होंगे। वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में संशोधन के बाद कंपनी ने उठाया कदम। - विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
06ः 15 PM, हैदराबादः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 सितंबर को परेड ग्राउंड में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
06ः02 PM पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा, "हमें GST के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपये का मुआवज़ा नहीं मिलता। हमें परियोजनाओं के लिए भी धन नहीं मिलता। हम भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर एक हैं…"
SIR के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "लोग SIR के लिए जन्म प्रमाण पत्र कहां से लाएंगे? उस समय यह संभव नहीं था, क्योंकि संस्थागत प्रसव का प्रचलन नहीं था…"
05ः 30 PMइंदौर ट्रक दुर्घटना: MP के CM मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपए और घायलों के लिए 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
05ः 18 PM: कर्नाटक सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए अतिरिक्त 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है। यह सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार की कैशलेस उपचार योजना (सीटीआरएवी) 2025 के तहत मौजूदा 1.5 लाख रुपए के कैशलेस उपचार लाभ का पूरक है। - संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
04ः44 PM: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मालुरु निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक केवाई नानजेगौड़ा के निर्वाचन को अमान्य घोषित कर दिया है। इसने वोटों की दोबारा गिनती का भी निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना का वीडियो नहीं सौंपा है। इसने जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है और चार सप्ताह के भीतर पुनर्मतगणना का आदेश दिया है।
04ः 40 PM - नवंबर में गुरु नानक देव के 'प्रकाश पर्व' समारोह के लिए सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से केंद्र की आलोचना। सीएम भगवंत मान की आलोचन पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में सुरक्षा को खतरे की आशंका है।
04ः35 PM: टीम इंडिया कप्तान सूर्य कुमार यादव के लिए अपशब्दों का किया इस्तेमाल। पाकिस्तान टीवी शो में जानबूझकर सूर्यकुमार यादव का नाम गलत लिया और उनको लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने टीवी चैनल पर कहा, भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल रहा। जिस तरह वो जीतने की कोशिश कर रहे इसके लिए भारत को शर्म आनी चाहिए। अंपायरों का इस्तेमाल कर रहे। मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान को परेशान कर रहे। यह बहुत बड़ी बात है। -- संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
04:00 PM: अब अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का नया प्रायोजक बन गया है। अपोलो टायर्स का यह करार 2027 तक चलेगा। इसके साथ ही BCCI ने Dream 11 के साथ चल रही डील को रद्द कर दिया है। बोली प्रक्रिया में अपोलो टायर्स ने बाजी मारी। बीसीसीआई को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है, जोकि Dream 11 के दिए जा रहे 4 करोड़ रुपए से कही अधिक है। - संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करें
03ः52 PM: सेंसेक्स 594.95 अंक उछलकर 82,380.69 पर बंद हुआ, निफ्टी 169.90 अंक बढ़कर 25,239.10 पर पहुंच गया। संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करें
2.52 PM: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी ने सिंडिकेट चलाने का आरोप अपनी अभियोजन शिकायत में लगाया है। ईडी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटा चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ में "शराब घोटाले" के पीछे के सिंडिकेट के मुखिया था। उन्होंने इससे कमाई करीब एक हजार करोड़ रुपए की रकम को ठिकाने लगाया।
3.49 PM: भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा बुधवार को यहां क्वालीफाइंग राउंड से विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब के बचाव में शुरुआत करेंगे। इस राउंड में ओलंपिक स्वर्ण विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम और डायमंड लीग चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
3.22 PM: भारत के सात दिवसीय दौरे पर आए मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध अद्वितीय हैं, जो हमारे साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों पर आधारित हैं। राष्ट्रपति मुर्म ने कहा कि पीएम रामगुलाम के नेतृत्व और अनुभव के साथ, भारत-मॉरीशस के दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंध भविष्य में और सुदृढ़ मजबूत होंगे।
3.15 PM: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मछली मंडी के पास एक पेड़ गिरने से कई लोग दब गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर SDRF और नगर निगम की टीमों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। घटना में एक शख्स की मौत होने और 5 लोग घायल होने की सूचना है। लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब के अनुसार पांच घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
11.11 AM: भारत और अमरीका के मुख्य वार्ताकार करीब डेढ़ माह बाद मंगलवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर चर्चा कर रहे हैं। वार्ता के लिए दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए मुख्य वार्ताकार और सहायक अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ब्रेंडन लिंच अपने समकक्ष और मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल से बातचीत करने वाणिज्य मंत्रालय पहुंचे। यह बैठक अमरीका और भारत के बीच तनाव कम होने के संकेतों की पृष्ठभूमि में हुई। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर सुलह के संदेश पोस्ट किए थे, जिनमें लंबित मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान और व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी होने की उम्मीद जताई गई थी। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी आ गई थी।
2.34 PM: गुरुग्राम के सेक्टर 15 पार्ट-2 की झुग्गी बस्ती में सिलेंडर फटने से आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर दमकल आग पर काबू पाने में जुटी है।
1.48 PM: उत्तराखंड के देहरादून में बीती रात बादल फटने से आई आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया,कि देहरादून में पिछले 12 घंटों में बहुत बारिश हुई है। करीब 20 जगह जलभराव हुआ है। उत्तराखंड राज्य में कई जगह सड़कें टूट गई हैं। 2 पुल बह गए हैं। कई मकानों में मलबा भर गया है। अब तक राज्य में 4 लोगों की मौत की सूचना है। राहत एवं बचाव दल हर जगह रेस्क्यू का काम कर रहे हैं।
1.02 PM: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भगोड़ों का निर्वासन और प्रत्यर्पण ज़रूरी है। अब समय आ गया है कि विदेशों से सक्रिय सभी ड्रग तस्करों को हमारे कानूनों के दायरे में लाया जाए। सीबीआई ने इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। शाह ने यह बात दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इससे न केवल ड्रग्स पर बल्कि आतंकवाद और अन्य अपराधों पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। निर्वासन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना प्रत्यर्पण।
1.16 PM: भारत दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति आवास पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। मॉरीशस के प्रधानमंत्री सात दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
1.00 PM: एशिया कप के लिए मैच रेफरी पैनल से अंपायर एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड की मांग खारिज हो गई है। पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति को सही ढंग से हैंडल नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसीसी से अंपायर को हटाने की मांग की थी। आईसीसी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान बोर्ड की इस मांग खारिज हो गई है।
11.56 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगे। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि कल पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे, जहां वे प्रदेश के विकास के नए कीर्तिमान और सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। कटन उद्योग के लिए, कपास उद्पादक किसानों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से धार जिले में भी हमारा कार्यक्रम होने जा रहा है। कल प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है ऐसे में प्रदेश के विकास में उनका यह दौरा मील का पत्थर साबित होगा।
PM मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में देश का पहला कपास आधारित PM मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह परियोजना 3 लाख से अधिक रोजगार अवसर और 6 लाख किसानों को सीधा लाभ प्रदान करेगी।
11.48 AM: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' पर कहा, "आज से हम लोग 'बिहार अधिकार यात्रा' के लिए निकल रहे हैं और बाकि के जिले जो छूट गए थे उन्हें हम इस यात्रा के दौरान कवर कर रहे हैं।
जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा और उसके बाद नालंदा जिले में आज का कार्यक्रम है। नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए, आज बिहार में कारखानें और उद्योग लगें, इस उद्देश्य के साथ हम इस यात्रा के लिए निकल रहे हैं।
11.23 AM: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान की जोजरी नदी में औद्योगिक अपशिष्ट के निर्वहन का स्वत: संज्ञान लिया है। केट्र ने कहा कि राजस्थान की जोजरी नदी में औद्योगिक अपशिष्ट के निर्वहन से स्वास्थ्य और अन्य पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित हो रहे हैं।
टैक्सपेयर के लिए अच्छी खबर है। वित्त मंत्रालय ने देर रात आईटीआर फाइल करने की समय सीमा को एक दिन की बढ़ोतरी की है। यानि आज आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि है। पूर्व में 15 सितंबर अंतिम तिथि थी। आईटीआर के पोर्टल में सर्वर, टाइम आउट, ग्लिच समेत अन्य समस्याओं के कारण अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग टैक्सपेयर्स और कई सीए ने की थी। इस कारण से वित्त मंत्रालय ने एक दिन की और बढ़ोतरी की है।
10.39 AM: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात भर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। मंडी इलाके में हुए भारी भूस्खलन से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मंडी में एक बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में जलजमाव हो गया है।
IMD Alert: भारत में मानसून (Monsoon) वापस लौट रहा है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, एमपी और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
10.17 AM: उत्तराखंड में बादल फटने से सहत्रधारा समेत आसपास के इलाकों में आई बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मालदेवता क्षेत्र के केसरवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होने कहा, कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं। कई जगहों पर बादल फटे हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। कई पुल खतरे में हैं। जलस्तर कम होने के बाद, हम पुनर्निर्माण की दिशा में काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह स्थिति का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री भी इस पर नज़र रख रहे हैं। सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
10.11 AM: हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार सुबह भारी भूस्खलन होने पर हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मलबे में कई वाहन दबकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशाासन हाईवे से मलबा हटाने में जुट गया है। चंबा में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई, जिससे रामपुर और कांडला के बीच मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया।
9.53 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, हमास ने बंधकों को इज़राइल के ज़मीनी हमले के ख़िलाफ़ मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की खबरें पढ़ी है। हमास के नेताओं को पता होगा कि अगर वे ऐसा करेंगे तो उन्हें क्या करना होगा। यह एक मानवीय अत्याचार है, जैसा पहले बहुत कम लोगों ने देखा होगा। ऐसा न होने दें, वरना सारी "बातें" बेकार हो जाएंगी। हमास सभी बंधकों को तुरंत रिहा करे।
Israel-Hamas War: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इज़रायल दौरे के दौरान हमास को धमकी दे दी है। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।
9.20 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली रमेशबाबू को FIDE महिला ग्रैंड स्विस 2025 की विजेता बनने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा,"शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"
9.11 AM: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। जालना में मंगलवार सुबह भारी बारिश से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वाहन पानी में डूब गए हैं और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। भीषण जलभराव होने से स्थानीय लोगों के घरों में पानी भर गया है।
8.26 AM: उत्तराखंड में देर रात बादल फटने की घटना से देहरादून में भारी बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा, भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर है और नदी में तेज बहाव होने से टपकेश्वर मंदिर जलमग्न हो गया है। ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी आज सुबह से ही उफान पर है, जिससे पानी हाईवे तक पहुँच गया है। SDRF टीम ने नदी में फंसे तीन लोगों को बचाया। कई वाहन अभी भी पानी में फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
8.55 AM: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी बाढ़ आ गई है, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और वाहन बह गए।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है, कि लगातार बारिश के कारण देहरादून और उत्तराखंड के कई अन्य इलाकों में जलभराव हो गया है और कई जगहों पर नुकसान की खबर है। राहत और बचाव कार्य रात भर चला। हमें मसूरी में एक-दो लोगों के मारे जाने की भी खबर मिली है, इस जानकारी की पुष्टि की जा रही है।
9.08 AM: हिमाचल प्रदेश के मंडी में देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर जलजमाव होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कई घरों और दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मंडी धरमपुर बस स्टैंड के आसपास भारी जलजमाव रहा।
Updated on:
16 Sept 2025 11:09 pm
Published on:
16 Sept 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
