भंडार निरीक्षक चतुर्भुज मालव ने बताया कि बस मैं निरीक्षण के दौरान करीब 25 सवारी मौजूद थीं। इसमें से 10 के पास ही टिकट मिले बाकी 14 15 सवारियां बिना टिकट के यात्रा कर रही थी पूछताछ में कंडक्टर द्वारा उनसे किराया भी वसूल लिया था। इस पर बस के परिचालक भागप्रकाश ने मशीन में रिमार्क नहीं लगाने दिया गया।